बेगूसराय: जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से नाराज जाप के नेताओं ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया. जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों को हो रही परेशानी
जाप कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल की वजह से किसानों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी रही है. वहीं, अब पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया गया है. जिसकी वजह से किसानों को अधिक परेशानी हो रही है.
अनिश्चितकालीन जारी रहेगा धरना
वहीं, इस दौरान जाप पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर 16 दिसंबर से ही जाप पार्टी धरने पर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम कम नहीं करती है और कृषि बिल वापस नहीं लेती है तो यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.