बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर अब तक कई तरह के आंदोलन हुए हैं. पूर्व के सभी आंदोलनों से अलग मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने जल सत्याग्रह आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद की. इस जल सत्याग्रह आंदोलन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. बताते चलें कि बेगूसराय के सलौना स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सलौना रेलयात्री संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में आंदोलनकरियों ने आशा पोखर में जल सत्याग्रह किया.
ये भी पढ़ें: इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव को लेकर ग्रामीणों ने 2 घंटे रेल परिचालन बाधित किया
गाजे-बाजे के साथ निकले आंदोलनकारी: सत्याग्रह से पहले गाजे-बाजे के साथ तिरंगा को लहराते हुए एक जत्था वैष्णवी दुर्गा मंदिर से निकला जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ. कार्यक्रम स्थल पहुंचा.सलौना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दूसरे चरण में जल सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया. इसके लिए सबसे पहले संघर्ष समिति के सदस्यों ने वैष्णवी दुर्गा मंदिर में एकत्रित हुए. इसके बाद पूजा अर्चना के बाद ढोल नगाड़े संग पुरानी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर समेत पूरे मार्केट का भ्रमण किया.
आंदोलनकारियों का किया गया स्वागत: उसके बाद जत्था कार्यक्रम स्थल पहुंची. जहां पहले से मौजूद सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. तब जाकर दर्जनों समिति सदस्यों ने पानी में जाकर विरोध जताते हुए रेल प्रशासन के विरुद्ध रोष व्यक्त किया. करीब तीन घंटे के बाद एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, सीओ शिवेंद्र कुमार तथा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने आश्वासन देकर आंदोलन कर रहे लोगों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया. इस दौरान एसडीएम ने सभी मांगों को अपने वरीय अधिकारी और संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से भेजने की बात कही है.
"पिछले 15 जून से हमलोग धरना दे रहे हैं. आज जल सत्याग्रह था. 27 को भूखहड़ताल करेंगे. जबतक यहां ट्रेन का ठहराव नहीं दिया जाता. तबतक हमलोग आंदोलन करते रहेंगे"- संतोष कुमार साह, समाजिक कार्यकर्ता
ट्रेन ठहराव नहीं होने से होती है परेशानी: आंदोलनकारियों का कहना है कि ट्रेन के ठहराव को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति की ओर से लगातार मांग की जा रही है. इसके बावजूद भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इस मामले में संतोष कुमार साह समाजिक कार्यकर्ता, श्रवण कुमार साह समाजिक कार्यकर्त्ता, मो. अलीराज समाजिक कार्यकर्त्ता ने बताया कि सलौना स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
"यह स्टेशन राजस्व के लक्ष्य को पूरा करती है. यहां से हजारों लोग यात्रा करते हैं फिर भी यहां एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है. हमलोगों की मांग है कि यहां ट्रेन का ठहराव दिया जाए" - श्रवण कुमार साह, समाजिक कार्यकर्ता बखरी
सलौन स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग: लोगों ने यह भी कहा कि सलौना रेलवे स्टेशन से बरौनी जाने में काफी समय लग जाता है. पैसा भी अधिक खर्च होता है. उन लोगों ने कहा कि अगर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की तरह की सुविधा मिलेगी तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बखरी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस कारण से सलौना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है. आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि ट्रेन का ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
भूख हड़ताल की घोषणा: आंदोलन के संबंध में सदस्यों ने बताया है की चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में आगामी 27 जून मंगलवार को स्टेशन परिसर में भूख हड़ताल किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने जल सत्याग्रह स्थल पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद बैठक कर सुबह के 8 बजे दिन से सलौना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भूख हड़ताल करने की घोषणा की है.
"हमारी मांग है कि सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव दिया जाए. नहीं तो अनवरत रूप से आंदोलन जारी रहेगा. अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा"- मो अलीराज, समाजिक कार्यकर्ता बखरी