बेगूसराय: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और एक अन्य की बीमार होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम बखरी के गोरिहारी मोहल्ला पहुंची और मामले की जांच की. वहीं, इस पूरे मामले में डीएम ने बताया कि जांच के बाद शराब पीने से मौत का मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत नहीं हो रहा है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें: रोहतास: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, परिजनों ने स्वीकारा तो प्रशासन ने नहीं की पुष्टि
होली के दिन 5 दोस्तों ने पी थी शराब
बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र के गोरिहारी मोहल्ले में मंगलवार को दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने और और एक अन्य के गंभीर होने की सूचना मिली थी. इस संबंध में बताया गया कि होली के दिन 5 दोस्तों ने मिलकर शराब पी थी. जिसके बाद मंगलवार को तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई थी. जिसमें गुढ़ियारी गांव के राजकुमार सैनी और सकलदेव चौधरी की मौत हो गई है. जबकि, बिरजू सैनी की हालत गंभीर बनी हुई है.
अस्पताल ले जाते समय 2 की मौत
इससे पहले स्थानीय डॉक्टरों से दिखलाया गया था, पर हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. जहां अस्पताल जाते समय दोनों की मौत हो गई.
शराब तस्करों के खिलाफ हुई है छापेमारी
डीएम ने कहा कि 2016 से ही शराब तस्कर से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. डीएम ने बताया कि बखरी थाना क्षेत्र के गोरिहारी में पिछले 22 मार्च को भी छापेमारी की गई थी. जिसमे लगभग 400 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया था. इस मामले में उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
पढ़ें: जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद सरकार में खलबली, संजय जायसवाल बोले-बड़े अधिकारियों पर हो कार्रवाई
जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता
बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वहीं, परिजनों ने आशंका जाहिर की थी कि जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.