बेगूसराय: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने नावकोठी प्रखंड और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद दाखिल खारिज से जुड़े लंबित मामलों का अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया.
आवेदन शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश
नावकोठी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया और वहां पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करने के बाद शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. उसके बाद डीएम ने राशन कार्ड के लंबित पड़े सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश बखड़ी एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता और नावकोठी के बीडीओ निरंजन कुमार को दिया.
ये भी पढ़ें- विधि व्यवस्था को लेकर बिहार विस अध्यक्ष ने एनेक्सी का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिये निर्देश
लंबित पड़े मामलों को करें निष्पादित
डीएम ने अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव को विभाग से संबंधित दाखिल खारिज से जुड़े सभी लंबित पड़े मामलों का अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यालय निरीक्षण के दौरान सीओ को बेदखली जमीन का अलग से रजिस्टर बनाने के लिए कहा. जिसके बाद वे पीएचसी कार्यालय पहुंचे. जहां दवा वितरण काउंटर, ओटी, लेबर रुम का निरीक्षण कर पीएचसी के प्रभारी राजीव रंजन चौधरी को आवश्यक निर्देश दिए.