बेगूसराय: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पोषण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर और छोराही में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, आशाबहु कार्यकर्ताओं ने पोषण जागरूकता के लिए विधिवत शपथ ली.
कई स्वास्थ्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
चेरिया बरियारपुर पीएचसी प्रभारी पृथ्वीराज ने बताया कि पोषण अभियान के 30 सितम्बर तक चलाते हुए कई स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, स्तनपान को बढ़ावा, नवजात की देखभाल, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के आयोजनों को क्रियान्वित किया जाना है. बता दें कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्यक्रम की रफ़्तार धीमी नजर आ रही है.
16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलेगा सघन अभियान
पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा के मुताबिक यह कार्यक्रम 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम तथा विटामिन-ए खुराक अभियान चलाया जायेगा। आशा लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें आवश्यक खुराक देंगी। छह से 59 माह तथा पांच से दस वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम के लिए आइएफए सिरप, आइएफए की गुलाबी, नीली एवं लाल गोली की उपलब्धता लाभार्थी तक सुनिश्चित कराना है।
कोविड -19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
खोदावंदपुर पीएचसी प्रभारी प्रभात कुमार के मुताबिक नियमित टीकाकरण के साथ कुपोषण, एनीमिया, स्वच्छता पर भी चर्चा होगी. इस दौरान सभी पोषण पुर्नवास केंद्र क्रियाशील रहेंगे और कोविड-19 प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अतिगंभीर कुपोषित बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार किया जाना है. उपचार के बाद डिस्चार्ज बच्चों की स्थिति का फोन के माध्यम से हाल भी लेना है.
बेगूसराय: स्वास्थ्य कर्मी ने शपथ लेकर की पोषण जागरुकता अभियान की शुरुआत - कोविड -19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
बेगूसराय जिले में पोषण जागरूकता अभियान की शुरुआत सोमवार को की गई. इस दौरान चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर और छोराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी को शपथ दिलाई गई.
बेगूसराय: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पोषण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर और छोराही में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, आशाबहु कार्यकर्ताओं ने पोषण जागरूकता के लिए विधिवत शपथ ली.
कई स्वास्थ्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
चेरिया बरियारपुर पीएचसी प्रभारी पृथ्वीराज ने बताया कि पोषण अभियान के 30 सितम्बर तक चलाते हुए कई स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, स्तनपान को बढ़ावा, नवजात की देखभाल, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के आयोजनों को क्रियान्वित किया जाना है. बता दें कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्यक्रम की रफ़्तार धीमी नजर आ रही है.
16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलेगा सघन अभियान
पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा के मुताबिक यह कार्यक्रम 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम तथा विटामिन-ए खुराक अभियान चलाया जायेगा। आशा लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें आवश्यक खुराक देंगी। छह से 59 माह तथा पांच से दस वर्ष के बच्चों, किशोर, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम के लिए आइएफए सिरप, आइएफए की गुलाबी, नीली एवं लाल गोली की उपलब्धता लाभार्थी तक सुनिश्चित कराना है।
कोविड -19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
खोदावंदपुर पीएचसी प्रभारी प्रभात कुमार के मुताबिक नियमित टीकाकरण के साथ कुपोषण, एनीमिया, स्वच्छता पर भी चर्चा होगी. इस दौरान सभी पोषण पुर्नवास केंद्र क्रियाशील रहेंगे और कोविड-19 प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अतिगंभीर कुपोषित बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार किया जाना है. उपचार के बाद डिस्चार्ज बच्चों की स्थिति का फोन के माध्यम से हाल भी लेना है.