ETV Bharat / state

बोले गिरिराज सिंह- 'क्या बोलूं, क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा' - questions on law and order in Bihar

बिहार में अपराधियों का खौफ अचानक फिर से बढ़ गया है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:00 PM IST

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य में चल रही एनडीए की सरकार पर ही निशाना साधा. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना गिरिराज सिंह ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'शासक दल का हूं, क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है.'

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं क्या बोलूं, क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अपनी जिम्मेदारी का वहन कैसे करूं? मैं जनप्रतिनिधि हूं. शासक दल से हूं. मैं प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा, हाल ही में बाढ़ से अफरातफरी का माहौल रहा. बाढ़ खत्म होते ही जिले में किसी न किसी रूप में हत्या का दौर शुरू हुआ है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता. प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा.'

पेश है रिपोर्ट

'अपराधियों में पुलिस का भय खत्म'
बता दें कि बेगूसराय में दीपावली की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना के मचहा गांव की है. आपसी रंजिश में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम दिया गया है.

शनिवार को भी हुई थी हत्या
इससे पहले, शनिवार की रात को भी अपराधियों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर जहां एक युवक को गोली मारकर हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया था. वहीं एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं.

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर राज्य में चल रही एनडीए की सरकार पर ही निशाना साधा. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना गिरिराज सिंह ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'शासक दल का हूं, क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है.'

गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं क्या बोलूं, क्या करूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अपनी जिम्मेदारी का वहन कैसे करूं? मैं जनप्रतिनिधि हूं. शासक दल से हूं. मैं प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा, हाल ही में बाढ़ से अफरातफरी का माहौल रहा. बाढ़ खत्म होते ही जिले में किसी न किसी रूप में हत्या का दौर शुरू हुआ है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता. प्रशासन के शीर्ष नेतृत्व से भी बात करूंगा.'

पेश है रिपोर्ट

'अपराधियों में पुलिस का भय खत्म'
बता दें कि बेगूसराय में दीपावली की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पति, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना के मचहा गांव की है. आपसी रंजिश में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम दिया गया है.

शनिवार को भी हुई थी हत्या
इससे पहले, शनिवार की रात को भी अपराधियों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर जहां एक युवक को गोली मारकर हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया था. वहीं एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं.

Intro:बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर सरकार पर भी हमला बोला है । Body:गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से बेगूसराय में अपराध बेलगाम हो गया है उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय खत्म हो चुका है ,और अपराधी दिन रात बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन बिहार की सरकार में हमारी भी भागीदारी है इसलिए हम समझ नहीं पा रहे हैं आखिर बोले तो क्या बोले । लेकिन बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर गिरिराज सिंह ने गंभीर चिंता जाहिर की है । दरअसल आज गिरिराज सिंह तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित संजीत साह के परिजनों से मिलने तेघड़ा बाजार पहुंचे थे । गौरतलब है कि शनिवार को अपराधियों ने संजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी । गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हम दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में थे उसी वक्त बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार हो रही घटनाओं से हमें अवगत करवाया और हमने तत्काल बेगूसराय पहुंचने का निर्णय लिया ,और आज जो स्थिति बेगूसराय की बनी हुई है वह कहीं से भी अनुकूल नहीं है । गौरतलब है कि गिरिराज सिंह की चिंता भी जायज है क्योंकि पिछले 3 दिनों में अपराधियों ने बेगूसराय में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बेगूसराय में अपराधियों ने एक तीहरे हत्याकांड सहित छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया तो वही लूटपाट के दौरान दो लोगों को गोली मार दी जो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । हालांकि दावा पुलिस जरूर कर रही है कि सारे मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है । इन सभी मामलों को लेकर गिरिराज सिंह ने लोगों से कहा है कि कल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की जाएगी और जरूरत हुई तो प्रशासन के शीर्षस्थ पदाधिकारियों को बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध से अवगत भी कराया जाएगा ।Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.