बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जिले के दौरे पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहे और विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सेवा की. वहीं, उन्होंने प्रेसा वार्ता कर आईवीएफ तकनीक के बारे में भी जानकारी दी.
बता दें कि भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. जसवंत दिसंबर, 1998 से 2002 तक विदेश मंत्री भी रहे थे. 16 मार्च 2001 से 14 अक्टूबर 2001 तक वो रक्षा मंत्री भी रहे थे.
क्या कहते हैं गिरिराज सिंह
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि आईवीएफ से एक अच्छी नस्ल की गाय से 96 गाय प्रेग्नेंसी दे सकती है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय का जोकिया गांव में एक अच्छी नस्ल की गाय से अंडा निकाला गया है, जिससे 12 से 13 एमबीओ बना है. एमबीओ का आज ट्रांसफर करने का काम किया गया, जो बिहार के लिए पहला और कॉपरेटिव सेक्टर में भारत में पहली बार हुआ है. गिरिराज सिंह ने बताया कि बेगूसराय में प्रतिदिन 14 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है.