बेगूसराय: भाजपा के फायर ब्रांड नेता और के भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरिराज सिंह को सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी है.
कानून का सम्मान करता हूं- गिरिराज
जमानत मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं. वंदे मातरम बोलना कोई गलत बात नहीं है. साथ ही सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने न तो किसी धर्म के विरोध में और न ही किसी को उकसाने के लिए कोई बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जो इंसान अपने मां-बाप का सम्मान नहीं करता है, वह देश का सम्मान कैसे करेगा?
गिरिराज सिंह के वकील ने दिया बयान
वहीं, गिरिराज सिंह के वकील ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कोर्ट में सरेंडर कर अपनी बेगुनाही का सबूत पेश किया. उन्होंने कोर्ट में कहा कि गिरिराज सिंह ने दोनों पक्षों के लिए कहा था कि वंदे मातरम बोलना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है जिससे किसी समुदाय को ठेस पहुंचे.
ये है पूरा मामला
बता दें कि चौथे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेगूसराय आए थे. इस दौरान मंच से गिरिराज सिंह ने वंदे मातरम नारा लगाया और मुस्लिम समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन गज जमीन चाहिए तो इस देश में वंदे मातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा. इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ संज्ञान लिया था.