ETV Bharat / state

'कांग्रेस पार्टी भ्रम फैलाती है'- पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर भड़के गिरिराज - गिरिराज सिंह बेगूसराय

PM Modi in Lakshadeep प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लक्षद्वीप दौरे पर थे. यहां उन्होंने समुद्र के नीचे जीवन को देखने का लुत्फ उठाया. उन्होंने इस दौरे की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा कीं. उनकी इस तस्वीर के बाद राजनीतिक बहस शुरू हो गयी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 3:33 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लक्षद्वीप के समुद्र तट पर गए, फोटो सेशन करायी लेकिन मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई वहां नहीं गये. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ काम नहीं किया है. कहा कि, कांग्रेस मणिपुर जाकर पॉलिटिकल टूरिज्म करने का काम किया है.

"मणिपुर की समस्या का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे है. कांग्रेस की सरकार में 6 सालों तक मणिपुर जलता रहा, हमने उस पर कंट्रोल करने का काम किया है. कांग्रेस भ्रम ना फैलाये."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

किंम जोंग की सरकारः बंगाल में क पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला मामले में गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. ममता बनर्जी की सरकार किंम जोंग की सरकार की तरह है. जो इसके विरोध में जायेगा उसकी हत्या करा देंगे. उसका माथा फोड़ देंगे. ये संघीय ढांचा को तोड़ने वाली सरकार है. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं. आईओसी गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष नेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, 'मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन पीएम मोदी या तो समुद्र तट पर गए, फोटो सेशन में तैराकी की, चल रहे मंदिर निर्माण स्थल पर फोटो खिंचवाने गए या केरल और मुंबई गए. वह हर जगह जाते हैं, आप हर जगह उनकी तस्वीरें देख सकते हैं... ठीक वैसे ही जैसे जागने के बाद सबसे पहले भगवान के 'दर्शन' होते हैं. लेकिन यह महान व्यक्ति मणिपुर क्यों नहीं गए.'

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, खड़गे बोले- बीच पर फोटो सेशन कराते हैं, मणिपुर क्यों नहीं गए?

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लक्षद्वीप के समुद्र तट पर गए, फोटो सेशन करायी लेकिन मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई वहां नहीं गये. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया. कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ काम नहीं किया है. कहा कि, कांग्रेस मणिपुर जाकर पॉलिटिकल टूरिज्म करने का काम किया है.

"मणिपुर की समस्या का समाधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे है. कांग्रेस की सरकार में 6 सालों तक मणिपुर जलता रहा, हमने उस पर कंट्रोल करने का काम किया है. कांग्रेस भ्रम ना फैलाये."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

किंम जोंग की सरकारः बंगाल में क पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हमला मामले में गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. ममता बनर्जी की सरकार किंम जोंग की सरकार की तरह है. जो इसके विरोध में जायेगा उसकी हत्या करा देंगे. उसका माथा फोड़ देंगे. ये संघीय ढांचा को तोड़ने वाली सरकार है. बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं. आईओसी गेस्ट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष नेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, 'मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन पीएम मोदी या तो समुद्र तट पर गए, फोटो सेशन में तैराकी की, चल रहे मंदिर निर्माण स्थल पर फोटो खिंचवाने गए या केरल और मुंबई गए. वह हर जगह जाते हैं, आप हर जगह उनकी तस्वीरें देख सकते हैं... ठीक वैसे ही जैसे जागने के बाद सबसे पहले भगवान के 'दर्शन' होते हैं. लेकिन यह महान व्यक्ति मणिपुर क्यों नहीं गए.'

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, खड़गे बोले- बीच पर फोटो सेशन कराते हैं, मणिपुर क्यों नहीं गए?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.