ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने परिजनों के साथ गाली गलौज और फायरिंग का मामला कराया दर्ज - Former MLA lodged case

पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी गोतनी जूली देवी अपने परिजन का इलाज कराकर बेगूसराय से लौट रही थी. तभी वहां से लगभग 1 किमी दूर से उनका पीछा करते हुए कुछ मोटरसाइकिल और एक स्कार्पियो गाड़ी ने जबरन उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद उनलोगों ने जूली देवी के साथ गाली गलौज और फायरिंग की.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:17 PM IST

बेगूसरायः जिले में खगड़िया की पूर्व विधायक पूनम देवी के परिजनों के साथ गाली गलौज और उनपर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार को बेगूसराय की सड़कों पर हथियार लहराते हुए 10 किमी दूर तक खदेड़ा गया. इस संबंध में विधायक के परिजनों ने लाखो सहायक थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

गाली गलौज और फायरिंग करने का आरोप
लाखो थाना क्षेत्र में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले में दो नामजद सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं आरोपी की ओर से भी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी गोतनी जूली देवी अपने परिजन का इलाज कराकर बेगूसराय से लौट रही थी. तभी वहां से लगभग 1 किमी दूर से उनका पीछा करते हुए कुछ मोटरसाइकिल और एक स्कार्पियो गाड़ी ने जबरन उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद उनलोगों ने जूली देवी के साथ गाली गलौज और फायरिंग की.

ये भी पढ़ेः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पूर्व विधायक ने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह पनस्सला गांव जाकर अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है.

बेगूसरायः जिले में खगड़िया की पूर्व विधायक पूनम देवी के परिजनों के साथ गाली गलौज और उनपर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार को बेगूसराय की सड़कों पर हथियार लहराते हुए 10 किमी दूर तक खदेड़ा गया. इस संबंध में विधायक के परिजनों ने लाखो सहायक थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

गाली गलौज और फायरिंग करने का आरोप
लाखो थाना क्षेत्र में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले में दो नामजद सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं आरोपी की ओर से भी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी गोतनी जूली देवी अपने परिजन का इलाज कराकर बेगूसराय से लौट रही थी. तभी वहां से लगभग 1 किमी दूर से उनका पीछा करते हुए कुछ मोटरसाइकिल और एक स्कार्पियो गाड़ी ने जबरन उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद उनलोगों ने जूली देवी के साथ गाली गलौज और फायरिंग की.

ये भी पढ़ेः PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पूर्व विधायक ने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह पनस्सला गांव जाकर अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.