बेगूसराय: जिले में चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. इसे लेकर न सिर्फ राजनीतिक लोग बल्कि पूरा प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. इसी क्रम में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने सदर प्रखंड स्थित एसएच-55 पर गहन चेकिंग अभियान चलाया. इसका नेतृत्व सदर प्रखंड के बीडीओ और सीईओ कर रहे थे.
वाहन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के आदेशानुसार उड़नदस्ता टीम जगह-जगह वाहन चेकिंग का काम कर रही है. वहीं सदर प्रखंड के पास उड़नदस्ता की टीम ने एसएच-55 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत शहर में आने-जाने वाले सभी गाड़ियों की गहनता से जांच की गई.
चालकों के बीच हड़कंप
इस मौके पर सदर प्रखंड के विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार चौधरी और अंचलाधिकारी सहित मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी समेत दर्जनों सिपाही मौजूद रहे. इस वाहन चेकिंग अभियान से चालको में हड़कंप मचा रहा. हालांकि वाहन चेकिंग अभियान में टीम को कोई खास सफलता नहीं मिली.