बेगूसराय: लाखों ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव में सर्वे की जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला
घायल के परिजनों ने बताया कि सर्वे की जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने घर पर चढ़कर धारदार हथियार से हमला कर दिया. लगभग 15-20 की संख्या में लोगों ने हमला बोल दिया और कुदाल चलाकर महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- गया: जमीन विवाद में गोलीबारी, एक महिला की मौत
घायलों में एक की हालत नाजुक
वहीं, घटना की सूचना थाने को दी गई लेकिन ओपी अधिकारी ने पहले इलाज करने की बात कही. फिलहाल सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.