ETV Bharat / state

बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट, दबंगों ने कई घरों को फूंका - बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट

बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट (Fight in Begusarai) और आगजनी का मामला सामने आया है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक करारी गांव की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में जमीन विवाद
बेगूसराय में जमीन विवाद
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:28 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद (Land Dispute in Begusarai) का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मारपीट के साथ कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. पीड़ित परिवार लगातार आग बुझाने की कोशिश करता रहा लेकिन आग बुझाने में असफल रहा जिससे फूस का घर धू-धूकर जल कर राख हो गया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है.


पढ़ें-समस्तीपुर: जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट, 9 महिला सहित 15 जख्मी


जमीन विवाद में हुई मारपीट: बता दें कि घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक करारी गांव की है. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के फूस के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कई घर जलकर राख हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो हो गई. पीड़ित रिंकी देवी ने श्रवन राय साकिम बिशनपुर थाना बछवाड़ा और प्रशांत सिंह साकिम गोपालपुर गंज थाना विद्यापतिनगर समेत सात आठ अज्ञात लोगों पर गाली गलौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है.

"रामचंद्र राय, श्रवन राय साकिम बिशनपुर थाना बछवाड़ा और प्रशांत सिंह साकिम गोपालपुर गंज थाना विद्यापतिनगर समेत सात-आठ अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौज करते हुए हम लोगों के साथ मारपीट की. जबरन ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने लगे जिसका विरोध किया जा राह था इसी बीच उन लोगों ने मौका देख कर घर में आग लगा दी है." - रिंकी देवी, पीड़ित

पुलिस कर रही है जांच: पीड़ित परिवार ने बताया कि साल 1978 से राज्य सरकार के द्वारा उन लोगों को भूमि की बंदोबस्ती कर दी गई थी. जिसके बाद हम लोग खेती और घर बनाकर अपना जीवन गुजर-बसर रह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भूमि पर अपनी दावेदारी बताकर जमीन खाली करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार अंचल प्रशासन को की गई लेकिन इस पर कोई भी पहल नहीं की गई. फिलहाल इस बात की जानकारी थाना को दी गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद (Land Dispute in Begusarai) का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मारपीट के साथ कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. पीड़ित परिवार लगातार आग बुझाने की कोशिश करता रहा लेकिन आग बुझाने में असफल रहा जिससे फूस का घर धू-धूकर जल कर राख हो गया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है.


पढ़ें-समस्तीपुर: जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट, 9 महिला सहित 15 जख्मी


जमीन विवाद में हुई मारपीट: बता दें कि घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक करारी गांव की है. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के फूस के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कई घर जलकर राख हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो हो गई. पीड़ित रिंकी देवी ने श्रवन राय साकिम बिशनपुर थाना बछवाड़ा और प्रशांत सिंह साकिम गोपालपुर गंज थाना विद्यापतिनगर समेत सात आठ अज्ञात लोगों पर गाली गलौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है.

"रामचंद्र राय, श्रवन राय साकिम बिशनपुर थाना बछवाड़ा और प्रशांत सिंह साकिम गोपालपुर गंज थाना विद्यापतिनगर समेत सात-आठ अज्ञात लोगों ने आकर गाली गलौज करते हुए हम लोगों के साथ मारपीट की. जबरन ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने लगे जिसका विरोध किया जा राह था इसी बीच उन लोगों ने मौका देख कर घर में आग लगा दी है." - रिंकी देवी, पीड़ित

पुलिस कर रही है जांच: पीड़ित परिवार ने बताया कि साल 1978 से राज्य सरकार के द्वारा उन लोगों को भूमि की बंदोबस्ती कर दी गई थी. जिसके बाद हम लोग खेती और घर बनाकर अपना जीवन गुजर-बसर रह रहे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भूमि पर अपनी दावेदारी बताकर जमीन खाली करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत कई बार अंचल प्रशासन को की गई लेकिन इस पर कोई भी पहल नहीं की गई. फिलहाल इस बात की जानकारी थाना को दी गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.