बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला सामने आया है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव में तीन लोगों ने एक परिवार से रंगदारी की मांग की. जिसके बाद परिवार ने डेढ़ लाख रुपये रंगदारी देने से मना कर दिया. उसके बाद बदमाशों ने घर में घुसकर पिस्टल की बट और लोहे के रॉड से पीट दिया है. इस घटना में अपराधियों ने दो छात्राएं और उनके माता-पिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं.. इस घटना मे गंभीर रूप से घायल दो बहनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा हैं. घटना भाटिया गांव का है.
यह भी पढ़ें: पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री
दबंगों ने की मारपीट: घटना के संबंध में भगवानपुर थाना क्षेत्र के भाटिया गांव निवासी विजय कुमार महतो के पुत्र चंद्रमौली कुमार ने आरोप लगाया है कि रविवार की सुबह गांव के तीनों बदमाश हथियार और लोहे के रॉड लेकर आये. जिसके बाद हमारे घर के मां-बहनों के साथ बदतमीजी की और हमारे दो बहनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं माता और पिता को भी हल्की चोटें आई हैं. पीड़ित ने बताया कि पिछले 3 दिनों से बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. लेकिन पैसे नहीं होने की बात कह हमलोगों ने पैसे नहीं दिये.
दो बार लिए रंगदारी के पचास हजार रुपये: पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि कि इसके पहले भी दो बार उनलोगों को 50-50 हजार की रंगदारी दे चुके हैं. लेकिन इस बार बहन की पढ़ाई लिखाई में रूपये खर्च होने के बात कहकर रंगदारी देने से इंकार किया तब उनलोगों ने गुस्से में आकर बंदूक और लोहे की रॉड लेकर आये और मारपीट करने लगे. पीड़ित ने बताया कि वह पेशे से किसान है. वह मवेशी पालकर अपना गुजर-बसर करता है. हालांकि आरोपी तीनों भाई जो दिल्ली में रहता है. उसके साथ ही वह अपराधी किस्म का है. जिनलोगों पर हत्या जैसे संगीन मुकदमे पहले से दर्ज है.
"मामले में एसपी से गुहार लगाई है कि अगर इस तरह से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की और परिवार के साथ मारपीट की. तब पूरा परिवार गांव छोड़ने को मजबूर होंगे".- चंद्रमौली कुमार, पीड़ित युवती का भाई
ये भी पढे़ं- सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार