बेगूसराय: जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गांव में बीते दिनों जमकर मारपीट हुई थी. भूमि विवाद (Land dispute) में जमकर लाठी-डंडे चले थे. इस दौरान एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
यह भी पढ़ें - जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा
एक की हालत गंभर होने पर किया गया बेगूसराय रेफर
इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी बटोरन सहनी को वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. इस मारपीट की घटना में बटोरन सहनी की 18 वर्षीय भतीजी ममता कुमारी को भी चोटें आई हैं. उसका उपचार गांव में ही किया गया.
घटना के संबंध में बटोरन सहनी के पुत्र रामकुमार सहनी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर स्थानीय जनपतिनिधि और कुछ ग्रामीण के साथ पंचायत भी किया गया. लेकिन इसी दौरान विपक्ष के लोग पंचायत को नहीं मानते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट करनी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि वीरपुर थाना को घटना की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें - छपरा: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत नाजुक