बेगूसराय: जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के निकट एसएच 55 की है.
यह भी पढ़ें:- अगर थोड़ी भी बची हो लोक-लज्जा तो CM करें विधायकों पर कार्रवाई- अख्तरुल इस्लाम शाहीन
मृतक की पहचान जिले के पश्चिमी टारा बरियारपुर वार्ड संख्या 6 निवासी अनूप साह के पुत्र महेंद्र प्रसाद साह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने साइकिल से घर आ रहा था. उसी दौरान मिर्जापुर चौक के निकट एसएच 55 पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.
यह भी पढ़ें:- दुष्कर्म मामले में मुजफ्फरपुर पॉक्सो कोर्ट का फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास
इलाज के दौरान मौत
इस सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.