बेगूसराय: नये साल के आगमन पर बेगूसराय में अलग-अलग जगहों पर संस्थानों ने कई कार्यक्रम चलाए. इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित किया गया, तो कहीं गर्म कपड़े, कंबल, टॉफी और बिस्किट का वितरण किया. वहीं, चार विभूतियों की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन भी हुआ.
किसानों का दर्द
विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां में कैफी आजमी सांस्कृतिक विहार के मंच से शांति, सद्भाव, खेती और किसानी जिंदाबाद के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण महिला कॉलेज के प्राचार्य विमल कुमार ने किया. इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.
"हम अपना भूख जो मिटाते हैं वह किसान के बदौलत ही. किसान की दशा-दिशा से देश की दशा और दिशा तय होती है, लेकिन आज किसान कठोर ठंड में सड़क पर हैं, उनकी समस्या जल्द दूर करने की जरूरत है." - प्राचार्य विमल कुमार
जरुरमंदो को बांटे राहत सामाग्री
बेगूसराय में नववर्ष के अवसर बेगूसराय के युवाओं की टोली का प्रयास रहता है कि समाज के उस वर्ग तक पहुंचा जाय, जहां पिछड़ापन और अक्षमता का सूर्य आज भी बड़े गुरुर से चमक रहा है. उनके तन को वस्त्रों से ढंका जाय जो कंपाती ठंड में उम्मीद की बाट जोह रहे हैं. इसी कड़ी में हर साल की तरह इस बार भी भी शुक्रवार को सेवा जरूरतमंदों की टीम ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सबौरा और महना के ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन बस्तियों में जाकर बूढ़े-बुजुर्गों, बच्चे-बच्चियों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, टॉफी और बिस्किट का वितरण किया गया.
चार विभूति की मनाई गई जंयती
बेगूसराय जनपद के चार विभूति इतिहासकार डॉ. अखिलेश्वर कुमार,साहित्यकार डॉ. वचन देव कुमार वामपंथी आंदोलन के युवा नेता कांग्रेस सुखदेव सिंह और पूर्व कनीय अभियंता समाजसेवी जनार्दन प्रसाद सिंह की जयंती मनाई गई. नव वर्ष मिलन समारोह के रूप में शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सर्वोदय नगर स्थित सुखदेव सिंह सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की.