बेगूसराय: श्रम संसाधन विभाग की पहल पर बिहार के बेगूसराय में 26 अप्रैल को रोजगार कैंप (Job Camp in Begusarai) का आयोजन किया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में इसका आयोजन किया जा रहा है. जिले के आईटीआई मैदान में सुबह 10 बजे से चार बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होना है. इस दौरान आठवीं, दसवीं और 12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रैजुएट युवाओं के लिए 250 सीटों पर जॉब देने की बात बताई गई है. इस जॉब कैंप में वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी भाग लेगी.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: 30 अप्रैल को नागेंद्र झा स्टेडियम में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी
पद और सैलरी के बारे में जानिए: बेगूसराय की नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि इस जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. वहीं चनयित युवाओं को गुजरात में वेलस्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा काम करने का मौका दिया जाएगा. इस जॉब कैंप में 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. साथ ही साथ चयनित अभ्यर्थियों को 9150 से 11,982 तक का वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावे बस सर्विस, ओवरटाइम और पीएफ की सुविधा भी मिलेगी.
जानिए कैसे भरना है फॉर्म?: श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ दिनांक 26 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से दिन के 2:00 बजे तक जिला नियोजनालय बेगूसराय में उपस्थित होकर जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र एवं पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए. रोजगार कैंप में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.