बेगूसराय: कोरना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इसको लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश दिया. जिसका अच्छा खासा असर बेगूसराय में देखने को मिल रहा है. जो दुकानें खुली पाई गई वहां खुद एसडीपीओ और डीएसपी अधिकारियों सहित सड़क पर उतर कर दुकानें बंद कराई. वहीं, सड़क पर मौजूद लोगों को अपने घरों में जाने की अपील भी की.
सरकार की ओर से लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद बेगूसराय की सड़कों पर सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शहर के मुख्य बाजार होते हुए पूरे शहर का दौरा किया. साथ ही खुली हुई दुकानों को बंद कराया. इस दौरान कहीं-कहीं प्रशासन को सख्ती से भी काम लेते हुए देखा गया. माइकिंग के माध्यम से सदर एसडीओ और डीएसपी ने लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक समय अपने घरों में रहने की अपील की.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-01-lock-down-viz-byte-10004-sd_24032020010821_2403f_00000_305.jpg)
'लोगों का मिल रहा सहयोग'
सदर एसडीओ संजीव चौधरी ने बताया कि अधिकारियों के इस कार्यवाही के बाद सभी लोग अपने घरों मे लौट गए. उन्होंने कहा कि सभी दुकानें बंद करा दी गई है. जनता कर्फ्यू के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर नहीं आई. उन्होंने ये भी कहा कि घर मालिकों को भी कहा गया कि जितना हो सके अपने घरों में ही रहे. साथ ही लोगों को भयभीत नहीं करें. एसडीओ ने कहा कि जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.
बिहार में कोरोना से 1 की मौत
बता दें कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भारत में 11 हो गई है. वहीं, बिहार में अब तक एक की मौत हो चुकी है.