बेगूसराय: जिले में मंगलवार को कारगिल विजय भवन में अभियोजन कार्यों की समीक्षा डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. कृष्णमोहन वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशीत प्रिया सहित अपर लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक शामिल थे.
इस दौरान बैठक में डीएम ने सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी और सहायक अभियोजन पदाधिकारी के निर्देश दिया है कि सरकारी गवाहों की अनुपलब्धता के कारण लंबित मामलों में अभियोजन कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं.
डीएम ने दिए निर्देश
'न्यायालय में चल रहे विचारण वादों, शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत चल रहे वादों, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान निष्पादन मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बैठक संबंधी ऐजेंडा से संबद्ध प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का भी निर्देश दिया गया.'- अरविंद कुमार वर्मा, डीएम
ये भी पढ़ें - बेगूसराय में 2 हजार 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार
इस दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, जख्म प्रतिवेदन, अपहृता का मेडिकल जांच प्रतिवेदन आदि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई. सिविल सर्जन को पोस्टमॉर्टम संबधी रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.