ETV Bharat / state

बेगूसराय में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव केस, DM ने तैयारियों को लेकर किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:13 PM IST

बेगूसराय के सदर अस्पताल (DM Inspected Begusarai Sadar Hospital) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक डीएम अरविंद कुमार वर्मा यहां पहुंच गए. डीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.

DM Inspected Begusarai Sadar Hospital
DM Inspected Begusarai Sadar Hospital

बेगूसराय: बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) का कहर जारी है. एक के बाद एक लगातार नए मामलों के सामने आने का सिलसिला जारी है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सतर्क (Corona Preparations In Begusarai) है ताकि, कोरोना की तीसरी लहर से निपटना जा सके. बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा गुरुवार को अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- मंदिर जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर.. कहीं 'भगवान का द्वार' बंद ना मिले

डीएम ने बताया कि, कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर बेगूसराय सदर अस्पताल में 100 बेड तैयार किया जा रहा है. सिविल सर्जन को सभी बेड पर ऑक्सीजन कनेक्ट करने का निर्देश दिया गया है. बलिया एवं तेघड़ा अस्पताल में पहले से 100-100 बेड की व्यवस्था है. अब सदर अस्पताल में भी 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है.

बेगूसराय में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव केस

यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

"कोविड केसेस बढ़ना चालू हो चुका है. बेगूसराय में भी कुल 94 एक्टिव केस हो चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो उनके लिए व्यवस्थाएं की गई है. पॉजिटिव मरीज को सदर अस्पताल, बलिया और तेघड़ा अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. सभी अस्पतालों में 100-100 बेड के इंतजाम किए गए हैं."- अरविंद कुमार वर्मा, डीएम, बेगूसराय

यह भी पढ़ें- मधुबनी में कोरोना विस्फोट: 20 SSB जवान समेत 24 पॉजिटिव, लोगों में बढ़ी दहशत

बताते चलें कि, बेगूसराय में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहा है. वहीं बेगूसराय में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की की संख्या बढ़कर 94 पहुंच चुकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) का कहर जारी है. एक के बाद एक लगातार नए मामलों के सामने आने का सिलसिला जारी है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सतर्क (Corona Preparations In Begusarai) है ताकि, कोरोना की तीसरी लहर से निपटना जा सके. बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा गुरुवार को अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- मंदिर जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर.. कहीं 'भगवान का द्वार' बंद ना मिले

डीएम ने बताया कि, कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर बेगूसराय सदर अस्पताल में 100 बेड तैयार किया जा रहा है. सिविल सर्जन को सभी बेड पर ऑक्सीजन कनेक्ट करने का निर्देश दिया गया है. बलिया एवं तेघड़ा अस्पताल में पहले से 100-100 बेड की व्यवस्था है. अब सदर अस्पताल में भी 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है.

बेगूसराय में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव केस

यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

"कोविड केसेस बढ़ना चालू हो चुका है. बेगूसराय में भी कुल 94 एक्टिव केस हो चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो उनके लिए व्यवस्थाएं की गई है. पॉजिटिव मरीज को सदर अस्पताल, बलिया और तेघड़ा अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. सभी अस्पतालों में 100-100 बेड के इंतजाम किए गए हैं."- अरविंद कुमार वर्मा, डीएम, बेगूसराय

यह भी पढ़ें- मधुबनी में कोरोना विस्फोट: 20 SSB जवान समेत 24 पॉजिटिव, लोगों में बढ़ी दहशत

बताते चलें कि, बेगूसराय में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहा है. वहीं बेगूसराय में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की की संख्या बढ़कर 94 पहुंच चुकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.