बेगुसराय: जिले के शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर रविवार उनके पैतृक आवास पहुंचा. जिला प्रशासन सहित पूरा गांव श्रद्धांजलि देने इकट्ठा हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि का चेक परिजनों को सौप दिया.
डीएम ने सौंपा अनुदान राशि का चेक
बेगूसराय जिलाधिकारी राहुल कुमार खुद शहीद पिंटू सिंह के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और ढ़ाढ़स बढ़ाया. उनकी अंतिम यात्रा में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिलाधिकारी राहुल कुमार, एसपी अवकाश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने सारी व्यवस्था की कमान खुद संभाल रहे थे.
शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, 6 किमी तक लोगों ने की पदयात्रा https://t.co/DZ7Acoz66y
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, 6 किमी तक लोगों ने की पदयात्रा https://t.co/DZ7Acoz66y
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, 6 किमी तक लोगों ने की पदयात्रा https://t.co/DZ7Acoz66y
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 3, 2019
अंतिम यात्रा में लोगों का उमड़ा हुजूम
अंतिम दर्शन में समाज के हर तबके के लोगों ने अपने शहीद जवान को आखिरी बार देखा. शहीद को नमन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए.