बेगूसराय: जिले में बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की भयावहता के बीच तटबंध का रिसाव भी शुरू हो गया है. बीते रविवार की देर रात बसही गांव में तटबन्ध का रिसाव शुरू हो गया. जिसके बाद सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही आस-पास के लोगों इससे नहीं डरने की बात कही.
अधिकारियों ने रिसाव स्थल का लिया जायजा
ग्रामीणों की ओर से रिसाव की सूचना पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के अलावा एडीएम मो. ब्लॉगुद्दीन, मंझौल के एसडीओ दुर्गेश कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर और सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया रविवार कि रात में बसही में बांध से पानी का रिसाव हुआ है. इस दौरान सभी अधिकारियों ने उस स्थल का निरीक्षण करने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से वहां की स्थिति पर विचार विमर्श किया.
'डरने जैसी कोई बात नहीं है'
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्माा ने कहा कि तटबंध के ऐसे संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर है. हम सभी लगातार ऐसे स्थानों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, कटाव निरोधक कार्यों में लगे विभागीय इंजीनियर का मानना है कि जिस स्थान पर पानी निकला है, वहां रेनकट को भरकर प्लास्टिक सीट देकर मिट्टी भरी बोरियों से दुरुस्त कर दिया गया है. हालांकि अधिकारियों ने जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से बोले को डरने जैसी कोई बात नहीं है.
अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
डीएम ने क्षेत्र के लोगों से अफवाहों से बचते हुए बांध की निगरानी में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नदी तटबंधों के संवेदनशील हिस्सों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक कार्य हो रहे हैं.
दबाव वाले स्थल पर किया जा रहा कार्य
निरीक्षण के दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया. वहीं, नदी की धारा तटबंध पर अधिक दबाव बना रही है और कटाव की आशंका है. उन्होंने कहा कि वहां नायलॉन क्रेट्स डाले जा रहे हैं. इन स्थानों पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. बाढ़ से बचाव के सभी उपाय किए जाएंगे. बता दें कि इस दौरान एडीएम मो. ब्लॉगुद्दीन, जल संसाधन विभाग के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, जेई रामनरेश सिंह भी मौजूद रहे.