बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कारगिल विजय सभा भवन में अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कृष्णमोहन वर्मा, विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी संजीत कुमार, प्रभारी जिला अभियोजन पदाधिकारी सतीश चंद्र पांडेय, लोक अभियोजक मो. मंसूर आलम सहित अपर लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक शामिल थे.
बैठक के दौरान न्यायालय में चल रहे विचारण के वादों, शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत चल रहे वादों, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और यथासंभव लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.
कोरोना से न्यायालय का कार्य हुए प्रभावित
इस दौरान डीएम ने कहा कि विगत कुछ महीनों में निश्चित रूप से कोविड-19 के कारण न्यायालय संबंधी कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन कुछ मामलों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है, जिससे उसका समय पर निष्पादन हो सके.
पुलिस कर रही है पूरा सहयोग
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शस्त्र एक्ट से संबंधित वैसे मामले जिसमें अभियुक्त कस्टडी में है. ऐसे मामलों को निष्पादित किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए जो भी आवश्यक सहयोग की जा सकती है, पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी. बैठक के दौरान पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, जख्म प्रतिवेदन, अपहृता का मेडिकल जांच प्रतिवेदन आदि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई.