ETV Bharat / state

बेगूसराय: मद्य निषेध और भूमि विवाद संबंधी मामलों को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:21 PM IST

बेगूसराय:
बेगूसराय:

बेगूसराय: डीएम अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मद्य निषेध और भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की. इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मद्य निषेध और भूमि विवाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी बनाना आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पुलिस थानों द्वारा विगत 15-18 दिनों में मद्य निषेध के मद्देनजर की गई कार्रवाई की समीक्षा की. एसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जांच की कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने बलिया, साहेबपुरकमाल, नीमा चांदपुरा एवं वीरपुर थाना क्षेत्रों में कम शराब जब्ती पर असंतोष व्यक्त किया.

अधिकारियों के लिए डीएम के प्रमुख निर्देश:

  • थानों को जब्त शराबों के नष्ट करना
  • चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच का निर्देश
  • भूमि विवाद से संबंधित मामलों को जल्द निपटाने का आदेश
  • अवैध खनन पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश

बेगूसराय: डीएम अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मद्य निषेध और भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की. इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मद्य निषेध और भूमि विवाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मद्य निषेध को प्रभावी बनाना आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पुलिस थानों द्वारा विगत 15-18 दिनों में मद्य निषेध के मद्देनजर की गई कार्रवाई की समीक्षा की. एसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जांच की कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने बलिया, साहेबपुरकमाल, नीमा चांदपुरा एवं वीरपुर थाना क्षेत्रों में कम शराब जब्ती पर असंतोष व्यक्त किया.

अधिकारियों के लिए डीएम के प्रमुख निर्देश:

  • थानों को जब्त शराबों के नष्ट करना
  • चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच का निर्देश
  • भूमि विवाद से संबंधित मामलों को जल्द निपटाने का आदेश
  • अवैध खनन पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.