बेगूसराय: बिहार होमगार्ड की डीजी आरके मिश्रा ने जिले में होमगार्ड के जवानों के साथ जनसंवाद किया. इस दौरान वो होमगार्ड के जवानों की समस्याओं से रूबरू हुए. डीजी ने होमगार्ड के जवानों के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे कामों से उनको अवगत भी कराया. इस दौराम डीजी ने कहा कि अब हरेक महीने होमगार्ड के जवानों को उनके खाते में सैलरी मिल जाएगी.
इस बैठक में डीजी ने कहा कि वो अपने पिछले 4 महीने के कार्यकाल में होमगार्ड के जिंदगी में नया सवेरा लाने के लिए कई काम किए हैं. जिसमें मुख्य रूप से होमगार्ड के जवानों की लंबित भुगतान को जल्द से जल्द करने और उनकी सैलरी, हरेक महीने की 1 तारीख को उनके खाते जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि होमगार्ड को सालोंभर काम दिया जाएगा.
अनुशासित बल के रूप में व्यवस्थित करने का आश्वासन
डीजी ने होमगार्ड को एक अनुशासित बल के रूप में व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने होमगार्ड को गांव स्तर तक फैलाने की योजना पर भी चर्चा की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि होमगार्ड का कार्यक्षेत्र को प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर तक ले जाने की योजना है. होमगार्ड के जवान प्रखंड स्तर पर कंपनी, गांव स्तर पर प्लाटून और पंचायत स्तर पर सेक्शन फोर्स के रूप में काम करेंगे.
होमगार्ड के जवानों को डीजी ने किया मोटिवेट
होमगार्ड के जावानों के ट्रेनिंग को लेकर डीजी ने कहा कि इस दिशा में काम चल रहा है. उन्हें ट्रेंनिग के लिए मोटिवेट किया जा रहा है. कम से कम 6 हजार होमगार्ड के जवान एक साथ ट्रेनिंग कर सकें इसकी व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे डीजी ने होमगार्ड कैंपस, कार्यालय और उसकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के जवानों को मोटिवेट किया.