बेगूसराय: जिले में बुधवार को बिहार राज्य किसान सभा की ओर से जिला काउंसिल बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने जीबी बैठक का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान सभा के संयुक्त सचिव नंद किशोर शुक्ला रहे. वहीं, इस मौके पर किसानों की समस्या पर गंभीरता से चर्चा हुई.
'नहीं मिल रही है फसल की कीमत'
किसान सभा के संयुक्त सचिव नंद किशोर शुक्ला ने कहा कि किसानों के सामने इन दिनों 2 सबसे बड़े मुद्दे हैं. पहला केंद्रीय बजट में किसानों की अनदेखी करना और दूसरा नीतीश सरकार की ओर से उनके लिए कुछ करने की बजाय डपोरशंखी बातें करना है. नीतीश सरकार के जरिए जल-जीवन हरियाली योजना के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है. किसानों को उनकी फसल की कीमत नहीं मिल पा रही है.
'किसानो की छीनी जा रही है जमीन'
सचिव नंद किशोर शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बहाने लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से लोगों के खून पसीने से खड़ी की गई धरोहर को सरकार अंबानी और अडानी के हाथों में बेच रही है. वहीं, उन्होंने कहां कि भूमि सुधार की जगह किसानों की जमीन को छीनकर उसे अंबानी और अडानी के हाथों में बेचने के लिए कानून लाई गई है. जिसका हम घोर विरोध करते हैं.