ETV Bharat / state

बेगूसराय: बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत - search

लड़की जब नदी में डूब रही थी. तभी पास के खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहे उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लड़की अपने भाई के गले से लटक गई. जिससे भाई भी डूब गया और डूबने से दोनों की मौत हो गई.

नदी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 2:32 PM IST

बेगूसराय: जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में बलहा गांव के पास बूढ़ी गंडक में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि लड़की नदी में नहाने के लिए गयी हुई थी. तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. इसी दौरान उसे बचाने उसका भाई आया और बचाने के क्रम में दोनों की डूबने से मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की जब डूब रही थी. तभी पास के खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहे उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. वहीं बचाने के दौरान लड़की अपने भाई के गले से लटक गई. इससे डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव का तलाश किया. लड़के का शव बरामद किया गया. वहीं, लड़की की लाश की तलाश जारी है.

नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नहाने के क्रम में यह घटना हुई है. इसमें एक शव बरामद किया गया है दूसरे की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

बेगूसराय: जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में बलहा गांव के पास बूढ़ी गंडक में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि लड़की नदी में नहाने के लिए गयी हुई थी. तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. इसी दौरान उसे बचाने उसका भाई आया और बचाने के क्रम में दोनों की डूबने से मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की जब डूब रही थी. तभी पास के खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहे उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. वहीं बचाने के दौरान लड़की अपने भाई के गले से लटक गई. इससे डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव का तलाश किया. लड़के का शव बरामद किया गया. वहीं, लड़की की लाश की तलाश जारी है.

नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नहाने के क्रम में यह घटना हुई है. इसमें एक शव बरामद किया गया है दूसरे की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Intro:Body:मुकेश सिहं बेगूसराय साहेपुर कमाल
BHC10063
स्लग-डुबने से दो की मौत।
बताते चलें कि डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव के समीप बुड्ढी नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के दो सदस्य की डूबने से मौत हो गई बताया जाता है कि बबती कुमारी बुड्ढी नदी में स्नान करने के लिए आया था तेज बहाव के कारण बबती कुमारी की नदी के बहाव में बह गए जिस कारण वह गहरे पानी में जा डूबे वही नदी के किनारे बबती के भाई अजीत कुमार मवेशी के लिए चारा काट रहे थे इसी दरमियान उनकी बहन को डूबने ते देख पानी में छलांग लगा दिया और उसे बचाने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन उनकी बहन डूबते समय उन्हें अपने भाई को पकड़ कर गले में लटक गया जिस कारण दोनों भाई और बहन गहरा पानी में चल गए और दोनो पानी मै डुब गए हलांकि युवक की सव निकाला गया है और मृतक के बहन की खोज बीन जारी है ।
ब्यान-स्थानीय
ब्यान-मो 0 आलमगीर ASI डंडरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.