बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर सांप काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मंगलवार की यह दूसरी घटना है जब सर्पदंश के शिकार युवक की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई. दरअसल लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा वार्ड नंबर 29 निवासी अनिल दास के पुत्र विक्की कुमार को सोमवार की रात 10 बजे के करीब घर के आंगन में सांप ने डस लिया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से बच्चे की मौत, DM ने सेंटर प्रभारी को किया सस्पेंड
झाड़-फूंक में घंटो समय बर्बाद हुआ: सांप काटने के बाद अस्पताल नहीं ले गए परिजन. पास के भगवती स्थान में झाड़-फूंक कराने ले गया. करीब 1 घंटे के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल (Sadar Hospital Begusarai) में इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई.
"विक्की को सांप ने डस लिया था जिसके बाद उसे भगवती स्थान में भगत से झाड़-फूंक कराने ले जाया गया जहां भगत के द्वारा ठीक होने की बात कही गई लेकिन 1 घंटे के झाड़-फूंक के बाद भी उसकी तबीयत नहीं सुधरी और बिगड़ने लगी तब जाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई." - मृतक के परिजन
इससे पहले भी आज सुबह सर्पदंश के शिकार युवक की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गई थी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संदर्भित अस्पताल भेज दिया है. विक्की की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: बांका: बांस काटने गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में मौत