बेगूसराय: जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड में पिछले 3 दिनों से लापता एक युवती का शव पुलिस ने रेलवे किनारे लगे गहरे पानी से बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक अपर्णा पिछले तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से अचानक लापता हो गई थी. घर वालों की ओर से उसकी तलाश की गई पर उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया.
ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया शव
परिजनों को मंगलवार को उसका शव पानी में होने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. शव बरामद होने की खबर से आसपास के गांव के लोग जमा हो गए. परिजनों के मुताबिक लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. उसकी मां ने कहा कि वह अक्सर कई दिनों के लिए गायब हो जाती थी. इसीलिए इस बार भी लगा कि वह वापस आ जाएगी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से लड़की गायब थी. जिसका शव बरामद हुआ है. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले की जांच करेगी.