बेगूसरायः दरभंगा सोना लूटकांड मामले के तार बेगुसराय से जुड़ते जा रहे हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार को एसआईटी व दरभंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तकरीबन 400 ग्राम सोना बरामद हुआ है. वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शहर के मुंगेरीगंज स्थित सोनार पट्टी में पुलिस की ये कार्रवाई कई घंटे तक चली. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दुकानों में छापेमारी
दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई सोना लूटकांड मामले में बेगूसराय में पटना एसआईटी व दरभंगा पुलिस ने शहर के मुंगेरीगंज मोहल्ला स्थित सोनार पट्टी में कुछ जेवरात की दुकानों में छपेमारी की है. छापेमारी की घटना से स्थानीय दुकानदारो में हड़कंप मच गया है. पुलिस लगभग चार से पांच घंटे तक तक लूटी गई सोने की जांच में कई दुकानों में छापेमारी करती रही. इस दौरान सोनार पट्टी को पूरी तरह से सील कर गहन जांच की गई. छापेमारी करने के दौरान भारी मात्रा में सोना भी बरामद होने की बात चर्चा में बनी रही. बाद में पुलिस ने लगभग चार सौ ग्राम सोना बरामद की पुष्टि की.
दो सोना कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस जांच के बाद दो सोना कारोबारियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. इस मामले ने दरभंगा के डीएसपी ने बताया कि दरभंगा सोना लूट कांड के मामले में जानकारी मिली थी कि बेगूसराय में भी सोना बेचा गया है. शक के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो 400 ग्राम सोना बरामद किया गया. साथ ही साथ दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर 2020 को दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों रुपए मूल्य के सोना लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई की है.