बेगूसराय: जिले में सरस्वती पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. पूजा के नाम पर फूहड़ता परोसे जाने वाले इस वीडियो में सैकड़ों लोग डांस को देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई गई.
पढ़ें: 3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्तियारपुर पंचायत के कबिया गांव की है. बताया जा रहा है कि कई साल से कबिया गांव में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस बार प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया.
लोग आए मस्ती में चूर
इस कार्यक्रम का आदेश किसने दिया और अगर नहीं दिया गया तो इसके लिए जिम्मेवार कौन लोग है? उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी. लोग इस पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. पूजा के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने वाले इस वीडियो में ठुमके लगाती बार बालाओं के साथ आम लोग भी मस्ती में चूर नजर आ रहे थे.
वहीं, इस संबंध में भगवानपुर के बीडीओ से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई. पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.