बेगूसराय: जिले में शुक्रवार की शाम माता भगवती के छठे स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना और देवी जागरण के बाद दुर्गा मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए. देर शाम मंदिरों का पट खुलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने मां भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना कर परिवार, समाज और देश के सुख-समृद्धि के साथ मंगल कामना की.
मंदिर के बाहर जुटी रही भीड़
दरअसल, कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के कारण प्रतिमा स्थल के नजदीक श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी, लेकिन इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने बाहर से ही माता की आराधना और पूजा अर्चना की. इस मौके पर सिद्ध शक्तिपीठ बखरी पुरानी दुर्गा स्थान में तंत्र-मंत्र सिद्धि पाने के लिए मंदिर के बाहर भीड़ जुटी रही.
संपूर्ण वातावरण हो गया भक्तिमय
वहीं जयमंगला गढ़, लखनपुर दुर्गा स्थान, भवानंदपुर दुर्गा स्थान, बहदरपुर दुर्गास्थान समेत जिले भर में 300 से अधिक दुर्गा मंदिरों में महिलाएं मैथिली देवी गीत से भगवती दुर्गा को मनाने में जुटी हुई है. इधर देवी जागरण को लेकर संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिरों के अलावा घर-घर में या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता का मंत्रोच्चार गुंजायमान हो रहा है.