बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन 5 जारी है. लेकिन लॉकडाउन 5 में बहुत छूट दी गई है. इससे जिले में लोग आस्था के नाम पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बेगूसराय प्रशासन ने 8 जून से मंदिरों में पूजा पाठ का निर्देश दिया है. लेकिन अभी से ही शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है. मंदिरों में लोग पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान अभी तक मंदिर प्रशासन की ओर से कहीं भी पट नहीं खोला गया. लेकिन इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाकर मंदिरों में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु इस दौरान मंदिरों के बाहर से ही पूजा कर रहे हैं.
कोरोना को लेकर लोग हैं लापरवाह
वहीं, शहर के मंदिरों में अभी से भीड़ प्रशासन के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. ये हालात देखकर 8 जून के बाद की हालात डरावने लग रहे हैं. इससे कोरोना के संक्रमण फैलने का डर बढ़ जाता है. जिले में लोग कोरोना को लेकर अब भी लापरवाह दिख रहे हैं.