बेगूसरायः चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठ व्रती आज खरना की पूजा की करेंगी. इसको लेकर आज नगर बाजार में श्रद्धालुओं की खरीदारी को लेकर भीड़ रही. पिछले वर्ष की तुलना में फलों और छठ पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली समाग्रियों की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन श्रद्धालुओं पर महंगाई का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
बाजारों में रही भीड़
पर्व के दूसरे दिन खरना और डाला छठ की खरीदारी के लिए लोग बाजार में निकले. इस दौरान बाजार में काफी भीड़ रही. हाल के दिनों में बेगूसराय बाढ़ और सूखा से ग्रसित रहा. लेकिन महंगाई और परेशानी के बीच लोगों में आस्था कम नहीं हुई. लोग पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं.
इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने महिला श्रद्धालुओं के साथ खरीदारी करने आए पुरुष श्रद्धालुओं से बात की गई. लोगों ने कहा की सामान के दाम कितने महंगे हैं यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा यह है कि हम कितने भक्ति भाव से इस पर्व को मनाते हैं. खरीदारी करने आए संजय गौतम ने कहा कि ऐसी मान्यता है की निष्ठा भाव से इस व्रत को करने से छठ मैया और भगवान भास्कर लोगों की मुरादें पूरी करते हैं.
निःसंतान को होती है संतान की प्राप्ति
छठ व्रती महिलाओं के अनुसार छठ माता और भगवान भास्कर की पूजा से निःसंतान को संतान की प्राप्ति होती है. गरीबों की गरीबी दूर होती है.चर्म रोग से पीड़ित लोग चर्मरोग से मुक्ति मिलता है. छठ व्रती महिलाएं कल नहाय खाय के बाद आज खरना करेंगी और उसके बाद निर्जला रहते हुए अंतिम अर्घ्य अर्पण करने के बाद ही भोजन या जल ग्रहण करेंगी.