बेगूसराय: नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा रोड पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल राजकुमार सिंह किराना दुकानदार हैं. वहीं, घायल मनीष कुमार किराना दुकान का स्टाफ बताया जा रहा है.
दुकान पर चढ़कर मारी गोली
बेगूसराय में लॉक डाउन के बावजूद भी अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा. मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने विहत निवासी भूषण सिंह के बेटे राजकुमार सिंह और स्टेशन रोड निवासी इंद्रदेव शाह के बेटे मनीष कुमार को गोली मार दी. घायल राजकुमार सिंह की किराने की दुकान है. घटना के वक्त वह दुकान पर बैठा था. तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए.
दोनों घायल अस्पताल में भर्ती
घटना में घायल दोनों व्यक्ति का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि, अब तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.