बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का खौफ लगातार देखने को मिल रहा (Criminals opened fire in Begusarai) है. जहां एक बार फिर से एक शख्स को गोली मारी गयी है. बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त घात लगाकर फायरिंग की जब वह सुबह गंगा स्नान करने जा रहा था. परिजनों ने उसे शहर एक प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान सीहमा गांव के रहने वाले स्वर्गीय सागर सिंह का पुत्र राजू सिंह के रूप में की गई है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव की है.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: सोशल मीडिया पर सक्रिय 4756 गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
व्यक्ति के कनपट्टी में लगी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण और सिहमा के पूर्व मुखिया संजीव सिंह ने बताया कि आज (सोमवार) सुबह राजू सिंह गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभी अपराधियों ने गोली मार दी. गोली राजू सिंह की कनपटी में मारी गई है. गोली लगते ही राजू सिंह बेहोश होकर उसी जगह गिर गये. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
पुलिस मामले की कर रही तहकीकात: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजू सिंह के परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में राजू सिंह को उठाकर इलाज के लिए कि प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों ने इस घटना की जानकारी मटिहानी थाना पुलिस पुलिस को दी गई. मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. संजीव सिंह ने बताया की फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजू सिंह को अपराधियों के द्वारा क्यों गोली मारी गई है. फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"राजू सिंह सुबह गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. पहले से मौजूद अपराधियों ने गोली मार दी. गोली राजू सिंह की कनपट्टी में लगी है. गोली लगते ही राजू सिंह बेहोश होकर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर लोगों ने उस जगह दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस जांच में जुट गई है." -संजीव सिंह, पूर्व मुखिया