बेगूसराय: बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट स्थित एनएच-31 जेल में पदस्थापित एम्बुलेंस चालक की निर्मम हत्या कर दी गई है. बता दें कि एम्बुलेंस चालक के दोनों हाथ का नस काटकर और एसिड पिलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें: सारण: ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, पसरा मातम
बीमार कैदी को ले जा रहा था अस्पताल
घटना में मृतक चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-38 महमदपुर निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र रजक के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि चालक बीमार कैदी को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना अस्पताल में भर्ती कराकर वापस लौट रहा था. तभी शहर के सुभाष चौक के निकट एनएच-31 पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
रात पर तड़पता रहा चालक
परिजनों ने बताया कि घायल चालक मदद के लिए रात के अंधेरे में तड़पता रहा और टॉर्च की रौशनी से इशारा करता रहा. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. वहीं कुछ देर बाद पुलिस गश्ती दल की नजर पड़ते ही इलाज के लिए नजदीक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड मामले में मुन्ना यादव गिरफ्तार, गांव में कैंप कर रही है पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल से एसिड की बोतल, रस्सी के टुकड़े और खून दिखने की आशंका जताई गई है. बदमाशों ने दोनों हाथ के कलाई की नस काटकर एसिड पिलाया और गला दबाकर हत्या की है. मृतक का भतीजा मुकेश रजक ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है.