बेगूसराय: नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर ढाला के समीप एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां रंगदारी में मिठाई देने में लेट करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों द्वारा 10 राउंड गोली चलाये जाने की बात आमने आ रही है.
मिठाई नहीं देने पर फायरिंग
बताया जा रहा है कि दरियापुर ढाला के आमीप संतु राय के मिठाई की दुकान पर कुछ अपराधी पहुंचे और रंगदारी में मिठाई देने की मांग की. पहले से ग्राहक रहने के कारण मिठाई तौलकर देने में दुकानदार को देर हो गई. इससे बदमाश दुकानदार को गाली-गलौज करने लगा. कुछ ही देर के बाद तीन बाइक पर सवार होकर आधे दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचे और मिठाई दुकानदार के काउंटर पर जमकर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. जिससे दुकानदारों और लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब दस राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की. इधर, नयागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने मिठाई दुकान के समीप गोलीबारी की है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 3 खोखा और दो कारतूस बरामद किया गया है. रंगदारी में मिठाई नही देने पर गोलीवारी की ये घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.