बेगूसराय: जिले के स्वर्ण व्यवसायी इन दिनों अपराधियों के टारगेट पर हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन किसी ना किसी सोना व्यापारी को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला बीरपुर थाना इलाके और नगर थाना इलाके से सामने आया है. जहां व्यवसाई की हत्या के आरोप में कैद अपराधी ने स्पीड पोस्ट चिट्ठी और मोबाइल फोन के जरिए स्वर्ण कारोबारियों से रंगदारी की मांग की.
बेलगाम अपराधियों के कारण स्वर्ण व्यवसाई दहशत में हैं. ऐसे में वे अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए लगातार एसपी और सीएम से गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी गौतम बॉस ने स्पीड पोस्ट और अपने गुर्गों को व्यवसाई के घर भेज कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी.
घर में दुबके रहने को मजबूर हैं कारोबारी
आलम ये है कि व्यवसाई अपराधियों के भय से दुकान बंद कर घर में बैठे हुए हैं. बीरपुर थाना इलाके के दो व्यवसायियों से जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने 35 लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी. वहीं, दूसरा मामला नगर थाना इलाके का है. जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और आभूषणों के बड़े कारोबारी जयराम दास को भी चिट्ठी लिखकर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: दाऊद का करीबी और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार
डीएसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले गौतम बॉस के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह बताते हैं कि प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी गौतम ने मोबाइल और चिट्ठी के माध्यम से रंगदारी मांगी है, जल्द ही पुलिस कड़ा एक्शन लेगी.