बेगूसराय: मंगलवार की रात बेगूसराय पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने आपराधिक गैंग में शामिल कुल 9 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस (Weapons recovered in Begusarai) ने 6 देसी कट्टा ,6 कारतूस, एक खोखा के अलावा लूट में इस्तेमाल किए गए कई मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- सारण में सीएसपी लूटकांड में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और पैसे बरामद
बेगूसराय में अपराध पर एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar on crime ) ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि, बेगूसराय में पिछले 2 महीने में लूट की 7 वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष शामिल थे. इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच के लिए टेक्निकल और मैनुअल दोनों तरह के इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढे़ं-बेगूसराय: ज्वेलरी शॉप से 23 लाख के गहने की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट
एसपी ने बताया कि, इस गैंग के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जिसमें विपिन कुमार उर्फ घेवा जो इस गैंग का सरगना है, उसकी भी गिरफ्तारी हो गई है. इस संबंध में एसपी ने आगे बताया कि, इसके अलावा लाइनर की भूमिका निभाने वाले की भी गिरफ्तारी हुई है. फुलवरिया लूटकांड के लाइनर पीयूष कुमार, एफसीआई थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले सूरज पाठक के अलावा अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
हथियार के बल पर लूट करने वाले बड़े गैंग का उद्भेदन हुआ है. पिछले दो महिने में शहर में करीब 7 लूट की घटनाएं हुई हैं. जिसके उद्भेदन के लिए एक टीम बनाया गया था. कल रात टीम को बड़ी सफलता मिली है. कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य सरगना और लाइनर को धर दबोचा गया है. इस बड़े गैंग की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढे़ं- सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक लूटकांड के 5 अपराधी चढ़े हत्थे, 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 देसी कट्टा,6 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 5 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और लूटी गई राशि में से 20700 रुपये बरामद किए हैं. सरगना विपिन पर लूट और आर्म्स के मामले पहले से ही दर्ज हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि, इस गैंग में शामिल सभी लोगों पर कहीं न कहीं मामले दर्ज हैं. इस संबंध में एसपी ने उम्मीद जाहिर की है कि, इलाके में जो घटनाएं हो रही थी उस पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी से विराम लगेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP