बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां एक युवक की चाकू से गोद कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने शव को गड्ढे में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में हुए इस हत्या में अपराधियों ने युवक की पहचान को छुपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब डालकर नष्ट कर दिया. घटना बछवारा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime: पिकअप वैन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, वैशाली का रहने वाला था चालक
कुछ दिन पहले किया था लव मैरेज: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व युवक ने एक गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था. वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव गड्ढे में पड़ा हुआ है. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची. एसपी ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसके चेहरे पर तेजाब डालकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की है. इस मामले में जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
"युवक की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है. इस मामले में परिजनों से बातचीत की जा रही. हालांकि परिजनों ने अब तक इस संबंध में कुछ भी लिखकर नहीं दिया है. हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग का भी एक एंगल निकल कर सामने आया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका: इस घटना को लेकर उस वक्त हलचल मच गई जब लोगों ने गड्ढे में युवक का शव फेंका हुआ देखा. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके वारदात पर जमा हो गई. मृतक की पहचान कर ली गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग मे युवक की हत्या की गई है.