ETV Bharat / state

Begusarai News: दो पक्षों के विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय में पिटाई से युवक की मौत (Youth Died Due To Beating In Begusarai) हो गई है. पिछले महीने दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में युवक घायल हो गया था, इलाज के दौरान हालत बिगड़ने से युवक की बुधवार देर शाम मौत हो गई. युवक के परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में पिटाई से युवक की मौत
बेगूसराय में पिटाई से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 3:19 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आपसी विवाद में पिछले महीने 26 तारीख को वीरपुर गांव में हुई मारपीट मामले में एक जख्मी युवक की मौत हो गई है. इस घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को वीरपुर थाना के पास वीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर धरना देने के साथ सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना में वीरपुर निवासी अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें-Begusarai News: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदनाशों ने दिया घटना को अंजाम

इलाज के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत: वहीं दो दिन पहले अचानक युवक की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया. जहां बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गई. गुरुवार को शव वीरपुर पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग शव के साथ थाना पहुंचकर कर गेट को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आरेपी नहीं हुआ गिरफ्तार: इस संबंध मे मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें उन लोगो ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. हांलाकि पुलिस ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद उन लोगों ने कोर्ट से जमानत ली है.

"मारपीट की घटना में शामिल और नामजद दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. नामजद आरोपी खुलेआम गांव में घुम रहे हैं. मेरे भाई की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई है."- मनीष कुमार, मृतक का भाई

जारी है आक्रोषित भीड़ का प्रदर्शन: बता दें कि बीते 26 सितंबर को वीरपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. फिलहाल इस घटना के बाद इंस्पेक्टर मदन कुमार, थानाध्यक्ष पल्लव समेत पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे. वहीं आक्रोषित भीड़ मानने के लिए तैयार नहीं है. आक्रोषितों लोगों के द्वारा सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आपसी विवाद में पिछले महीने 26 तारीख को वीरपुर गांव में हुई मारपीट मामले में एक जख्मी युवक की मौत हो गई है. इस घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को वीरपुर थाना के पास वीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर धरना देने के साथ सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना में वीरपुर निवासी अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें-Begusarai News: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदनाशों ने दिया घटना को अंजाम

इलाज के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत: वहीं दो दिन पहले अचानक युवक की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया. जहां बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गई. गुरुवार को शव वीरपुर पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग शव के साथ थाना पहुंचकर कर गेट को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आरेपी नहीं हुआ गिरफ्तार: इस संबंध मे मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें उन लोगो ने 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. हांलाकि पुलिस ने इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं. दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा भी उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद उन लोगों ने कोर्ट से जमानत ली है.

"मारपीट की घटना में शामिल और नामजद दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. नामजद आरोपी खुलेआम गांव में घुम रहे हैं. मेरे भाई की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम मौत हो गई है."- मनीष कुमार, मृतक का भाई

जारी है आक्रोषित भीड़ का प्रदर्शन: बता दें कि बीते 26 सितंबर को वीरपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में अशोक चौधरी का पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. फिलहाल इस घटना के बाद इंस्पेक्टर मदन कुमार, थानाध्यक्ष पल्लव समेत पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे. वहीं आक्रोषित भीड़ मानने के लिए तैयार नहीं है. आक्रोषितों लोगों के द्वारा सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.