बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उधार का रुपये मांगा तो युवक पर चाकू से वार कर दिया. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर 10 की है. दरअसल, तीन माह पहले जिसने पट्रोल भराने के लिए 100 रुपये उधार दिये. वह युवक से अपने रुपये मांगने गया. तभी युवक पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की देखरेख में गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज चल रहा हैं. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद
बेगूसराय में चाकू मारकर किया घायल: घायल युवक की पहचान नागदह वार्ड नंबर दस के रहने वाले कैलाश दास का पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. घायल नीरज कुमार ने बताया है कि तीन महीने पहले पेट्रोल भरने के लिए एक सौ रुपया आरोपी सिंटू कुमार के द्वारा कर्ज लिया था. घायल नीरज कुमार ने बताया कि बकाये का एक सौ रुपया लगातार मांगने पर भी पैसा नहीं दे रहा था और बार-बार बहाना बना रहा था. इसी बीच आरोपी द्वारा तीन अक्टूबर को पैसा देने का आश्वासन दिया था.
100 रुपये दिया था उधार: घायल युवक ने बताया कि बुधवार को पैसा मांगने पर नाराज होकर सिंटू कुमार ने अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोग जब तक दौड़ कर आते तबतक आरोपी सिंटू कुमार मौके से भाग गया. आनन फानन में वहां पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसे उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ सिंघौल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
"तीन महीने पहले पेट्रोल भरने के लिए एक सौ रुपया दिया था. बकाये का एक सौ रुपया लगातार मांगने पर भी पैसा नहीं दे रहा था और बार-बार बहाना बना रहा था.बुधवार को पैसा मांगने पर नाराज होकर सिंटू कुमार ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. सिंघौल थाना में आवेदन दिया हूं." -नीरज, घायल