बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद गांव के जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. तबतक गांव के लोग स्कूल परिसर में जुटने लगे थे और शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक स्कूल की है.
ये भी पढ़ें :बेगूसराय: छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा
ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल : छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की. छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाध्यापक के अक्सर छेड़छाड़ करता था. यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. जब छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की तो आज ग्रामीण एकत्रित हुए और जमकर हंगामा करने के बाद महिलाओ ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी.
पहले भी लगे हैं ऐसे आरोप : देखते-देखते पूरा स्कूल परिसर रण क्षेत्र मे तब्दील हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से प्रिंसिपल को बचाकर अपने साथ ले गयी. गांव के जनप्रतिनिधियों और पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की मांग है कि आरोपी प्रधानाध्यापक को नौकरी से बर्खास्त किया जाए. वहीं यह भी पता चला है कि आरोपी शिक्षक जिस भी स्कूल में रहा हैं, वहां उसने ऐसी ही हरकत की है. बताया गया कि 2 दिन पहले भी प्रिंसिपल ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी. उसने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दे दी. तब जाकर मामला खुला.
"मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में लोगों ने काफी हो हंगामा किया. इसकी सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और शिक्षक को हिरासत में लिया है. आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय