बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवक की हत्या का चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां नए साल में नौलखा मंदिर घूमने आए एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के साथियों पर लगा है. परिजनों के मुताबिक उसके साथियों ने अगवा कर शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर नौलखा मंदिर के पास की है. बताया जा रहा कि युवक को उसके साथी उठा कर ले गए और बेरहमी से हत्या कर दी.
बेगूसराय में हत्या: मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु निवासी रामविलास प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप मे की गई. परिजनों ने बताया कि सूरज अपने दोस्तों साथ के साथ घूमने गया था. जिसकी नौलखा मंदिर के पीछे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष के द्वारा सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई. वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ कर तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया.
दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप : इस संबंध मे मृतक के चाचा पिंटू कुमार ने बताया कि "कल सूरज कुमार अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. जहां उसके दोस्तों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई. शव मिलने की सूचना पुलिस के द्वारा उन्हें दी गई. "
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी: इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की"युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले मे संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.'' जिसमें नगर थानाध्यक्ष, रामनिवास, सशस्त्र बल नगर थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में युवक की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली, वारदात से इलाके में दहशत