ETV Bharat / state

Begusarai Crime : भरी पंचायत में फायरिंग, पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गए युवक की मौत - Bihar News

बिहार के बेगूसराय में भरी पंचायत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए गया था. इसी दौरान महिला के भाई ने गोली चला दी, जिसमें एक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:17 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फायरिंग (firing in begusarai) का मामला सामने आया है. भरी पंचायत में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गावं की है. मृतक की पहचान त्रिपुरारी कुमार पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह के रूप में हुई है, जो फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीही गांव से गया था.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगा

ममेरे भाई के साथ भाभी को लाने गया था युवकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि त्रिपुरारी कुमार अपने ममेरे भाई छोटू कुमार के साथ भाभी को लाने पहसारा गांव गया था. जहां छोटू और उसकी पत्नी में विवाद हो गया और उसने ससुराल जाने से मना कर दिया. इसके बाद लोगों ने दोनों के बीच झगड़ा को सुलह कराने के लिए पंचायत लगाई, जिसमें महिला के भाई ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी घटना में त्रिपुरारी कुमार की गोली लगने से मौत हो गई.

छानबीन में जूटी पुलिसः घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली लगते ही त्रिपुरारी कुमार जमीन पर लुढक गया. लोगों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.

पति-पत्नी के विवाद में फायरिंगः छोटू कुमार ने बताया है कि 2016 में पहसारा गांव के सुनील राय की पुत्री के साथ शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच घरेलु विवाद हुआ था. डेढ़ महीने पहले पत्नी ससुराल से अपने मायके आ गयी. इसी कारण छोटू त्रिपुरारी कुमार के साथ पत्नी का विदाई कराने के लिए पहसारा गांव गया था. लेकिन पत्नी ससुराल जाने से मना कर दी तो लोगों ने पंचायत लगाई थी.

"पत्नी को लाने के लिए ससुराल गए थे. साथ में त्रिपुरारी कुमार भी थे. इसी दौरान मेरा साला ने गोली चला दी, जिसमें त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई है." -छोटू कुमार, महिला का पति

गांव से 5 लोग गए थेः मौके पर मौजूद लड़के पक्ष के रिश्तेदार कृष्णमोहन सिंह ने बताया की कुछ दिनों से लड़का और लड़की के बीच विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीही गांव से 5 लोग पहसारा गए थे. मामला को सुलह करने के लिए पंचायत लगाई गई थी, इसी में लड़की के भाई ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई. इस, मामले में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

"पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसी को सुलह कराने के लिए पांच लोग गए थे. पंचायत में लड़की के भाई ने फायरिंग कर दी, जिससे त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई है." -कृष्णमोहन सिंह, रिस्तेदार

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में फायरिंग (firing in begusarai) का मामला सामने आया है. भरी पंचायत में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गावं की है. मृतक की पहचान त्रिपुरारी कुमार पिता स्वर्गीय नागेश्वर सिंह के रूप में हुई है, जो फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीही गांव से गया था.

यह भी पढ़ेंः Purnea Crime: आखिरी बार भी देख न पाए माता-पिता, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देगा

ममेरे भाई के साथ भाभी को लाने गया था युवकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि त्रिपुरारी कुमार अपने ममेरे भाई छोटू कुमार के साथ भाभी को लाने पहसारा गांव गया था. जहां छोटू और उसकी पत्नी में विवाद हो गया और उसने ससुराल जाने से मना कर दिया. इसके बाद लोगों ने दोनों के बीच झगड़ा को सुलह कराने के लिए पंचायत लगाई, जिसमें महिला के भाई ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी घटना में त्रिपुरारी कुमार की गोली लगने से मौत हो गई.

छानबीन में जूटी पुलिसः घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली लगते ही त्रिपुरारी कुमार जमीन पर लुढक गया. लोगों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.

पति-पत्नी के विवाद में फायरिंगः छोटू कुमार ने बताया है कि 2016 में पहसारा गांव के सुनील राय की पुत्री के साथ शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच घरेलु विवाद हुआ था. डेढ़ महीने पहले पत्नी ससुराल से अपने मायके आ गयी. इसी कारण छोटू त्रिपुरारी कुमार के साथ पत्नी का विदाई कराने के लिए पहसारा गांव गया था. लेकिन पत्नी ससुराल जाने से मना कर दी तो लोगों ने पंचायत लगाई थी.

"पत्नी को लाने के लिए ससुराल गए थे. साथ में त्रिपुरारी कुमार भी थे. इसी दौरान मेरा साला ने गोली चला दी, जिसमें त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई है." -छोटू कुमार, महिला का पति

गांव से 5 लोग गए थेः मौके पर मौजूद लड़के पक्ष के रिश्तेदार कृष्णमोहन सिंह ने बताया की कुछ दिनों से लड़का और लड़की के बीच विवाद चल रहा था. इसी सिलसिले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीही गांव से 5 लोग पहसारा गए थे. मामला को सुलह करने के लिए पंचायत लगाई गई थी, इसी में लड़की के भाई ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई. इस, मामले में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

"पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसी को सुलह कराने के लिए पांच लोग गए थे. पंचायत में लड़की के भाई ने फायरिंग कर दी, जिससे त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई है." -कृष्णमोहन सिंह, रिस्तेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.