ETV Bharat / state

बेगूसराय में एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, अपहरण और मर्डर समेत संगीन मामलो का है आरोपी - etv bharat bihar

Begusarai Crime News: बेगूसराय में पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को गिरफ्तार किया है. अपहरण कर हत्या और बम मारकर हत्या जैसे संगीन मामलों का वह आरोपी है और लंबे समय से फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय से इनामी अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय से इनामी अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 5:18 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थाना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. यह अपराधी पूर्व में बम मारकर हत्या और अपहरण कर हत्या करने जैसे तीन कांडों में फरार चल रहा था.

बेगूसराय से इनामी अपराधी गिरफ्तार: इस गैंग के खात्मे से बखरी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है. घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो जनवरी को बेगूसराय जिला के एक लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी गंगा महतो पकड़ा गया है. हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण और अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को उसने अंजाम दिया था.

"अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.नावकोठी थाना की पुलिस टीम की कार्रवाई में नावकोठी थानाक्षेत्र के बभनगामा गांव से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तारी की गयी है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

डबल मर्डर को दिया था अंजाम: दुर्दांत अपराधी गंगा महतो के छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर इसे दौड़ाया जा रहा था. गंगा महतो बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना अन्तर्गत बभनगामा गांव का रहने वाला है. इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

लंबे समय से चला रहा था गैंग: गैंग के मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद से गंगा महतो इस गैंग का मुखिया बना हुआ था. अन्य जिलों में भी आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. कुख्यात अपराधी गंगा महतो पर आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या करने के साथ ही अवैध आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था.

पुलिस को किया जाएगा पुरस्कृत: इसके बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए एसपी बेगूसराय की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ससमय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुख्यात एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया. साथ ही एसपी ने ऐलान किया है कि छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-

बेगूसराय में फरार कुख्यात अपराधियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, 34 अपराधियों पर 21 लाख की पुरस्कार राशि घोषित

अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गंगा महतो को बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नावकोठी थाना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. यह अपराधी पूर्व में बम मारकर हत्या और अपहरण कर हत्या करने जैसे तीन कांडों में फरार चल रहा था.

बेगूसराय से इनामी अपराधी गिरफ्तार: इस गैंग के खात्मे से बखरी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है. घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो जनवरी को बेगूसराय जिला के एक लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी गंगा महतो पकड़ा गया है. हथियार के बल पर बखरी अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण और अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को उसने अंजाम दिया था.

"अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.नावकोठी थाना की पुलिस टीम की कार्रवाई में नावकोठी थानाक्षेत्र के बभनगामा गांव से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तारी की गयी है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

डबल मर्डर को दिया था अंजाम: दुर्दांत अपराधी गंगा महतो के छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर इसे दौड़ाया जा रहा था. गंगा महतो बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना अन्तर्गत बभनगामा गांव का रहने वाला है. इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2021 जुलाई में नावकोठी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

लंबे समय से चला रहा था गैंग: गैंग के मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद से गंगा महतो इस गैंग का मुखिया बना हुआ था. अन्य जिलों में भी आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. कुख्यात अपराधी गंगा महतो पर आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या करने के साथ ही अवैध आर्म्स एक्ट जैसी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था.

पुलिस को किया जाएगा पुरस्कृत: इसके बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए एसपी बेगूसराय की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ससमय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुख्यात एक लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार किया गया. साथ ही एसपी ने ऐलान किया है कि छापेमारी में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-

बेगूसराय में फरार कुख्यात अपराधियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, 34 अपराधियों पर 21 लाख की पुरस्कार राशि घोषित

अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.