बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बलिया थानान्तर्गत छोटी बलिया अख्तियारपुर में बड़ी आपराधिक घटना को विफल कर दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस टीम ने अपराध की साजिश रचते 10 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस जब्त किया है.
गश्ती के क्रम में मिली थी सूचना : अपराधियों की गिररफ्तारी के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सुनील पासवान उर्फ छोटका करिया पेशर-स्व० गंगा पासवान साकिन छोटी बलिया, थाना बलिया के घर पर कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए है. सभी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
"सूचना मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे सशस्त्र बल के द्वारा सुनील पासवान उर्फ छोटका करिया के घर पर पुलिस टीम पहुंच गई. इसके बाद कर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गयी. यहां से 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया गया."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों की मो. चांद, सुनील पासवान, राजा कुमार, जगमोहन पासवान, सोनू कुमार, मनीष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विनोद साह, रमन कुमार और राहुल कुमार के रूप में पहचान हुई है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी की हत्या की साजिश विफल