बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पेट्रोल छिड़ककर दंपति को जिंदा जलाने की कोशिश (Couple burnt with petrol in Begusarai) की गई है. इस घटना में जहां पत्नी की मौत हो गई है, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड नंबर 8 की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों से दंपति का पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था. उसी सिलसिले में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर चकिया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-जमीन विवाद में हैवान बनी चाची, मिट्टी तेल छिड़ककर भतीजी को जिंदा जलाया
बेगूसराय में पति पत्नी को जिंदा जलाया: इस मामले में पड़ोसी ने पहले भी दंपति पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच कंप्रोमाइज हो गया था. इसी सिलसिले में एक बार फिर बीती शाम पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप पीड़ित के द्वारा लगाया गया है. जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी की इलाज के दरमियान मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया.
पेट्रोल छिड़ककर दंपति को लगाई आग: चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय यादव और उनकी पत्नी झालो देवी देर शाम अपनी जनरल स्टोर दुकान पर बैठे हुए थे. आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही दबंग व्यक्ति रमेश यादव और उनके अन्य सहयोगी के साथ दुकान पर पहुंच पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी गई. दुकान में बैठे दंपति जिंदा जलने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए. वहां पर मौजूद लोगों ने दंपति को निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान झालो देवी की मौत हो गई.
"पिछले कुछ बरसों से 6 धुर जमीन विवाद रमेश यादव के साथ चला आ रहा है. उन्होंने बताया कि इसी 6 धुर जमीन के कारण रमेश यादव के द्वारा कुछ साल पहले संजय यादव के ऊपर कुदाल से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया था. हालांकि उसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस मामले को लेकर रमेश यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. गांव में उस मुकदमे को लेकर पंचायत भी हुई थी. जिसमे फैसला हुआ था कि मुकदमा उठा लिया जाए. मुकदमा उठाने के बाद फिर रमेश यादव के द्वारा लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी."-राजेश यादव, घायल का भाई
6 धुर जमीन विवाद में गई महिला की जान: परिजन राजेश यादव ने बताया कि पिछले कुछ बरसों से 6 धुर जमीन विवाद रमेश यादव के साथ चला आ रहा है. उन्होंने बताया कि इसी 6 धुर जमीन के कारण रमेश यादव के द्वारा कुछ साल पहले संजय यादव के ऊपर कुदाल से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया था. हालांकि उसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस मामले को लेकर रमेश यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. गांव में उस मुकदमे को लेकर पंचायत भी हुई थी. जिसमे फैसला हुआ था कि मुकदमा उठा लिया जाए. मुकदमा उठाने के बाद फिर रमेश यादव के द्वारा लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसी सिलसिले में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें महिला की जान चली गई.
"मुकदमा वापस लेने के बाद दूसरे पक्ष का भाव बढ़ गया था. हम दोनों पति-पत्नि दुकान पर थे, बिजली नहीं थी जिस वजह से दुकान पर मोमबत्ती जल रही थी. दबंगो ने पेट्रोल फेंक दिया जिससे हम दोनो पति-पत्ति को आग लग गई."-संजय यादव, घायल
पढ़ेंः समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा